Punjab Police Constable Syllabus in Hindi 2025 Download PDF

Punjab Police Constable Syllabus : पंजाब पुलिस विभाग में कांस्टेबल पदों के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को इस भर्ती का सिलेबस जरूर पता होना चाहिए, तभी वे परीक्षा पैटर्न के आधार पर तैयारी को अच्छे से कर पाएंगे। इस पोस्ट में हमने Punjab Police Constable Syllabus in Hindi और Punjab Police Constable Exam Pattern को कवर किया है।

Punjab Police Constable Syllabus

Punjab Police Constable Syllabus in Hindi 2025 Download PDF
Punjab Police Constable Syllabus

Punjab Police Constable Bharti Overview

विभाग का नामपंजाब पुलिस विभाग
जॉब स्थानपंजाब
पदकांस्टेबल
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
शैक्षणिक योग्यता12वीं पास
विभाग वेबसाइटhttps://www.punjabpolice.gov.in/

Punjab Police Constable Selection Process

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया में निम्न चरण शामिल हैं –

लिखित परीक्षा (Written Test)

  • Paper-1
  • Paper-2

फिजिकल परीक्षा (Physical Test)

दस्तावेज जाँच (Document Verification)

Punjab Police Constable Exam Pattern

Written Test (Paper-1) :

  • कुल नंबर : 100
  • कुल समय : 120 मिनट
  • कुल सवाल : 100
विषय कुल नंबर
सामान्य ज्ञान & करेंट अफेयर्स 35
मात्रात्मक योग्यता और संख्यात्मक कौशल20
मानसिक क्षमता और तार्किक तर्क20
English Language Skills10
पंजाबी भाषा कौशल10
डिजिटल साक्षरता और जागरूकता05
कुल100

Written Test (Paper-2) :

विषय कुल नंबर कुल समय
Mandatory Qualifying paper of Punjabi Language50 60
  • लिखित परीक्षा में दो भाग होते हैं, जिसका परीक्षा पैटर्न अलग-अलग है।
  • आर्मी क्लर्क की लिखित परीक्षा पेन पेपर पर आधारित परीक्षा है। इसमें सवाल MCQ टाइप के पूछे जाते हैं।
  • पहली लिखित परीक्षा को 100 अंकों की होगी जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा को हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। 
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है, यानी कि प्रश्न का गलत उत्तर देने पर अंक नहीं काटे जाएंगे।

Punjab Police Constable Syllabus in Hindi

यहाँ पर हम पंजाब पुलिस कांस्टेबल सिलेबस को हिंदी में बताने वाले है। Punjab Police Constable syllabus in hindi Pdf तो आप Punjab Police की ऑफिसियल वेबसाइट से भी देख सकते है।

Punjab Police Constable Paper 1 syllabus in Hindi

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स :

  • संविधान और इसकी विशेषताएं,
  • केंद्रीय और राज्य विधानमंडल,
  • कार्यकारी,
  • न्यायिक संस्थान और स्थानीय सरकारी संस्थान।
  • पंजाब का इतिहास,
  • भूगोल,
  • संस्कृति और अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी की मूल बातें
  • सामयिकी

मात्रात्मक योग्यता और संख्यात्मक कौशल :

  • औसत
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • साधारण ब्याज
  • अनुपात और अनुपात
  • समय और कार्य
  • सरलीकरण
  • दशमलव और अंश
  • बार रेखांकन और रेखा रेखांकन

English Language Skills :

  • Reading comprehension
  • Punjabi to English Translation
  • Sentence Rearrangement and Correction
  • Error Spotting
  • Fill in the Blanks
  • Spelling Correction
  • Vocabulary
  • Synonym
  • Antonym
  • One-word Substitution

मानसिक क्षमता और तार्किक तर्क :

  • दिशा और दूरी
  • रिश्ते की समस्याएं
  • संख्या और पत्र श्रृंखला
  • अनुक्रमण
  • पैटर्न पूर्णता
  • आदेश और रैंकिंग
  • कथन और निष्कर्ष

Punjabi Language :

  • ਸ਼ੁੱਧ/ਅਸ਼ੁੱਧ
  • ਸਮਾਨਾਰਥਕ/ਵਿਰੋਧੀਸ਼ਬਦ
  • ਪੰਜਾਬੀ ਅਖਾਣ ਅਤੇ ਮੁਹਾਵਰੇ
  • ਅੰਗਰੇਜੀ ਤੋਂ ਪੰਜਾਬੀ ਅਨੁਵਾਦ
  • ਭਹੁਤੇ ਸ਼ਬਦਾਂ ਦੀ ਥਾਂ ਤੇ ਇੱਕ ਸ਼ਬਦ I
  • ਅਣਡਿਠਾ ਪੈਰਾ

डिजिटल साक्षरता और जागरूकता :

  • कंप्यूटर की बुनियादी बातों
  • एमएस ऑफिस (वर्ड, पॉवरपॉइंट)
  • इंटरनेट, वर्ल्ड वाइड वेब और वेब सर्च इंजन।
  • ईमेल संचार।
  • मोबाइल फोन

Punjab Police Constable Paper 2 syllabus in Hindi

पंजाबी भाषा का अनिवार्य योग्यता पत्र : पंजाबी का अनिवार्य योग्यता पत्र भाषा (मैट्रिक के समकक्ष मानक)

Punjab Police Constable Physical Test

Punjab Police Constable Physical Test

Punjab Police Constable Syllabus in Hindi PDF

Punjab Police Constable Syllabus in Hindi PDF Download

यह भी देखें –

HTET Syllabus In HindiHaryana CET Group C Syllabus PDF

Leave a Comment