Haryana Budget 2025-26 Important Highlights In Hindi

Haryana Budget 2025-26 : हरियाणा सरकार ने 17 मार्च 2025 को Haryana Budget 2025-26 पेश किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया है। मुख्यमंत्री जी के द्वारा वर्ष 2025-26 में 205017.29 करोड़ का बजट का प्रस्ताव रखा गया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 13.7 प्रतिशत अधिक है। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया गया है।

Haryana Budget 2025-26 की संबंध में सभी महत्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी जानकारी इस पोस्ट में कवर की गई है। जो भी युवा हरियाणा से संबंधित किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए हरियाणा बजट के बारे में जानकारी प्राप्त करना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Haryana Budget 2025-26 Important Highlights In Hindi

Haryana Budget 2025-26 Important Highlights In Hindi
Haryana Budget 2025-26 Important Highlights

विकसित हरियाणा विकसित भारत के लिए 6 महत्वपूर्ण प्रस्ताव 

  • हरियाणा को भविष्य सक्षम बनाने के लिए “डिपार्मेंट आफ फ्यूचर” नाम से नया विभाग बनाया जाएगा। 
  • स्टार्टअप्स में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड रुपए का एक फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। 
  • हरियाणा ओवरसीज एंप्लॉयमेंट सेल और हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से युवाओं को अंतरराष्ट्रीय रोजगार दिलाया जाएगा। 
  • डाटा आधारित नीति निर्धारण व गवर्नेंस ऑटोमेशन से जनसेवा के लिए Haryana AI Mission की स्थापना की जाएगी।
  • गुरुग्राम और पंचकूला में एक-एक AI Hub स्थापित किया जाएगा।
  • जी. एस. डी. पी. को एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के स्तर तक पहुंचाने और हरियाणा में 50 लाख नए रोजगार पैदा करने के लिए मिशन हरियाणा-2047 की शुरुआत।

विभिन्न विभागों को बजट में आवंटित राशि

Haryana Budget 2025-26 Allocation

सिंचाई एवं जल संसाधन

  • मुख्यमंत्री जल संचय योजना के तहत मनरेगा की सहायता से 100 तालाबों का निर्माण किया जाएगा। 
  • खेतों में सूक्ष्म सिंचाई के प्रबंधन के लिए 2200 पानी के टैंकों का निर्माण किया जाएगा। 
  • 100 करोड़ रुपए की लागत से लिफ्ट सिंचाई परियोजना में लगे पुराने पंपों को बदल जाएगा। 
  • औद्योगिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए अत्यधिक दोहित क्षेत्रों में NOC की अवधि एक से बढ़ाकर 2 वर्ष की की जाएगी, जबकि अन्य क्षेत्रों में यह 3 वर्ष होगी।

पर्यटन एवं विरासत 

  • टूरिस्ट कॉम्प्लेक्सो में बेहतर सुविधाओं के लिए पी. पी. पी. मोड पर कम से कम पांच कॉम्प्लेक्स को लीज पर देंगे।
  • अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला फरीदाबाद वर्ष में दो बार आयोजित होगा। 
  • यादवेंद्र गार्डन, पिंजोर व टिक्कर ताल, मोरनी केंद्र सरकार की मदद से फिर से विकसित होंगे।
  • अग्रोहा विकास परियोजना के तहत साइट संग्रहालय, इंटरप्रिटेशन सेंटर और प्लेनेटेरियम का निर्माण किया जाएगा।
  • लोहारू फोर्ट, भिवानी को पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा। 
  • राखीगड़ी को विश्व स्तरीय पुरातात्विक स्थल के रूप में विकसित करेंगे और वार्षिक स्तर पर मिलने का आयोजन किया जाएगा। 

क्षेत्रीय परिवहन व यातायात 

  • 500 Non AC बसों और 375 ई-बसों की खरीद की जाएगी।
  • बसों और बस अड्डे की सफाई के लिए मशीनों की व्यवस्था की जाएगी।
  • पी.पी.पी. मोड पर मोटर व्हीकल की फिटनेस के लिए ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
  • अगले 5 वर्षों में अपने कुल बेड़े में 30% विद्युत संचालित वाहन शामिल करने का लक्ष्य।
  • बसों में भी जी.पी.एस. प्रणाली लगाई जाएगी।
  • सभी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मुक्त बस यात्रा प्रदान की जाएगी। 
  • बाटा चौक फरीदाबाद से सेक्टर 56 गुरुग्राम तक इंटरसिटी मेट्रो चलाई जाएगी। 
  • हिसार से अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जम्मू के लिए हवाई सेवा शुरू होगी।

ऊर्जा 

  • म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत 5877 गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध, शेष 1376 गांव के लिए नई स्कीम शुरू करेंगे।
  • 2 किलोवाट तक के कनेक्शन वाले अंत्योदय परिवारों को अधिकतम एक 1,10,000 रुपए की सब्सिडी जाएगी।
  • अगले 7 वर्षों में बिजली की उपलब्धता 24000 मेगावाट करने का लक्ष्य।
  • यमुनानगर में 7272 करोड़ रुपए की लागत से एक 800 मेगावाट अल्ट्रासुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट का निर्माण कार्य जल्दी शुरू होगा।
  • RGTPP (राजीव गाँधी थर्मल पावर प्लांट), हिसार में एक 800 मेगावाट और पानीपत में 800 मेगावाट के दो अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट बनाए जाएंगे।
  • प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 14250 घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए गए हैं। साल 2027 तक 2,22,000 रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य।

उद्योग व श्रम

  • आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप विकसित की जाएगी।
  • पहले चरण में कम से कम 800 एकड़ भूमि में आईएमटी अंबाला की स्थापना की जाएगी।
  • लघु एवं मध्यम उद्योगों को जनरेटर के स्थान पर पर्यावरण अनुकूल ईंधन एवं रिट्रोफिट एमिशन कंट्रोल डिवाइस को अपनाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। 
  • मेक इन इंडिया की तर्ज पर बनाया जाएगा मेक इन हरियाणा कार्यक्रम। 
  • श्रम न्यायालय की संख्या को बढ़ाकर 14 किया जाएगा। 
  • आईएमटी खरखोदा का विस्तार करने के साथ ही ई-वी पार्क स्थापित किया जाएगा। 
  • औद्योगिक क्षेत्र/ आईएमटी में कार्यरत श्रमिकों के लिए डोरमेट्रिज और एकल कक्ष का निर्माण किया जाएगा।
  • ई.इस.आई अस्पतालों और डिस्पेंसरी के लिए रियायती दरों पर जमीन दी जाएगी।
  • गिग वर्कर्स को बीमा सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
  • उद्योग श्रमिक मैत्री परिषद का गठन किया जाएगा। 

पंचायती राज व ग्रामीण विकास 

  • प्रत्येक गांव में एक महिला चौपाल बनाने के लक्ष्य के तहत प्रथम चरण में 754 गांवों में बनेगी महिला चौपाल। 
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत विकसित की गई सभी कॉलोनी में 200 करोड़ रुपए की राशि से विकसित करवाई जाएगी बुनियादी सुविधाएं। 
  • अमृत सरोवर मिशन के तहत 2200 नए अमृत सरोवर बनेंगे। 

स्वस्थ हरियाणा 

  • पंचकूला, पानीपत, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल, सिरसा, कैथल, महेंद्रगढ़ के जिला अस्पतालों में और मेडिकल कॉलेज, नूंह में स्थापित होंगे 9 आधुनिक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र
  • शाहिद हसन खान मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल नूहं में उत्कृष्टता केंद्र बनाया जाएगा।
  • हर जिला अस्पताल में व हर सरकारी मेडिकल कॉलेज में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने और ब्लड बैंक का आधुनिकरण करने का लक्ष्य।
  • रेवाड़ी और जींद जिले में आयुष हर्बल पार्क स्थापित किए जाएंगे।
  • वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें 2185 से बढ़कर 2485 की जाएगी।
  • हिसार और पानीपत के जिला अस्पताल को 200 से 300 बिस्तरीय, झज्जर का जिला अस्पताल 100 से 200 बिस्तरीय अस्पताल में अपग्रेड किए जाएंगे।
  • कैंसर मरीजों के लिए शेष 17 जिलों में भी स्थापित होंगे डे केयर सेंटर। 

खेल युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता 

  • राज्य के पांच विश्वविद्यालय में नए खेल उत्कृष्टता केंद्र खोले जाएंगे।
  • मिशन ओलंपिक 2036 विजयीभव योजना के तहत 20 करोड़ रुपए का प्रावधान। 
  • खिलाड़ी बीमा योजना को शुरू किया जाएगा और खिलाड़ियों को 20 लाख रुपए तक का मेडिकल कवरेज दिया जाएगा। 
  • प्रदेश में खेल नर्सरी की संख्या 1500 से बढ़ाकर 2000 की जाएगी।
  • अप्रैल 2025 तक खेल नर्सरी में 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों की छात्रवृत्ति को बढ़ाकर ₹2000 प्रतिमाह तथा 15 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों की छात्रवृत्ति को बढ़ाकर ₹3000 प्रतिमाह किया जाएगा।
  • खिलाड़ियों की सुविधा के लिए खेलो हरियाणा ऐप लॉन्च की जाएगी। 
  • सभी सरकारी खेल स्टेडियम की GIS मेपिंग करवाई जाएगी।
  • ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी को अपने गृह जिले में खेल अकादमी खोलने के लिए 5 करोड़ रुपए तक का लोन दिलवाया जाएगा। सरकार ब्याज पर दो प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान करेगी।
  • राज्य व जिला स्तर पर अत्याधुनिक अवसंरचना वाले कौशल केंद्र बनाए जाएंगे।
  • पी.पी.पी. मोड पर सभी जिलों में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
  • हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोला जाएगा। 
  • स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में उद्यमिता प्रतियोगिताएं आयोजित करने एवं चयनित टीमों को व्यवसायिक मॉडल के लिए ₹100000 की राशि देने की योजना। 
  • राजकीय विश्वविद्यालय में स्थित महाविद्यालय में बीएससी कोर्सेज में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री कौशल पदक सम्मान विजेता योजना के तहत विश्व कौशल ओलंपिक में हरियाणा के पदक विजेताओं को 10 लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
  • 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हर वर्ष हरियाणा मैथ ओलंपियाड आयोजित करवाया जाएगा। 
  • हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को मॉडल संस्कृत महाविद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। 
  • विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाले छात्राओं को ₹100000 वार्षिक तक छात्रवृतियां देने के लिए कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना शुरू की जाएगी।
  • युवा में रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए “सीखते हुए कमाए” मॉडल लागू किया जाएगा और चयनित प्रत्येक विद्यार्थी को ₹6000 का मासिक मानदेय दिया जाएगा।
  • नीलोखेड़ी (करनाल) और पन्नीवाला मोटा (सिरसा) में स्थित दो इंजीनियरिंग संस्थानों को अपग्रेड कर हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

कृषि व संबद्ध प्राथमिक क्षेत्र

  • दक्षिण हरियाणा में स्थापित होगी सबसे बड़ी आधुनिक सरसों तेल मिल
  • 1000 पशुओं वाली गौशाला को एक व उससे ज्यादा पशुओं वाली गौशालाओं को दो ई रिक्शा उपलब्ध करवाए जाएंगे। 
  • गुरुग्राम जिले में अति अत्याधुनिक फूल मंडी स्थापित की जाएगी।
  • पशुधन बीमा योजना के तहत बीमित पशुओं की संख्या 5 से बढ़कर 10 पशु की जाएगी।
  • सिरसा और भिवानी में एकीकृत एक्वा पार्क उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
  • हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा 3 लाख मीट्रिक टन क्षमता के नए गोदाम बनाए जाएंगे।
  • गन्ना कटाई के लिए हार्वेस्टर मशीन पर सबसिडी प्रदान की जाएगी।
  • साल 2025-26 में 350 नए वीटा बूथ, 750 हर हित स्टोर खोले जाएंगे।
  • हिसार में अमरूद और सिरसा में किन्नू के लिए स्थापित होंगे प्रसंस्करण प्लांट

Haryana Budget One Liner Important Points

  • किसान सब्सिडी योजना के तहत प्रति एकड़ ₹8000 की आर्थिक सहायता दीजाएगी। 
  • प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 1 हेक्टेयर क्षेत्र का लक्ष्य रखा गया है। 
  • हरियाणा के हर जिले में एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोला जाएगा। 
  • विज्ञान और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए STEM लैब्स की स्थापना की जाएगी।
  • 9वीं कक्षा से AI और रोबोटिक्स की शिक्षा शुरू होगी।
  • हरियाणा सरकार के द्वारा 50 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। 
  • नशा मुक्ति हरियाणा के लिए संकल्प योजना शुरू की जाएगी। 
  • हरियाणा सरकार के द्वारा 500 इलेक्ट्रिक बस शुरू की जाएगी।
  • राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के सुधार के लिए स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम योजना लागू की जाएगी। 
  • ग्रामीण परिवहन सेवा के नाम से नई बस योजना शुरू की जाएगी। 
  • खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो हरियाणा सेंटर योजना को शुरू किया जाएगा।
  • हरियाणा में 10 नए स्टेडियम बनाए जाएंगे। 
  • ग्राउंडवाटर स्तर सुधारने के लिए ग्राउंडवाटर रिचार्ज योजना लागू की जाएगी। 
  • हरियाणा सरकार के द्वारा 10 नए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। 
  • गांव में 24 घंटे बिजली देने की योजना में 500 गांव और कवर किए जाएंगे।
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लड़कियों को ₹50000 की सहायता राशि दी जाएगी। 
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत ₹3500 प्रति माह पेंशन दी जाएगी। 
  • महिला स्वयं सहायता समूह के लिए सरकार ने 2000 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है।
  • हर शहर में एक पुराने बाजार को स्मार्ट बाजार को एक पुरानी गली को स्मार्ट गली के तौर पर कायाकल्प किया जाएगा। 
  • पलवल में बागवानी अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा। 
  • महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने ₹2100 मासिक सहायता राशि प्रदान करने के लिए 5000 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। 
  • हरियाणा में 14 नई रेलवे ट्रैक बनाए जा रहे है।
  • श्रमिकों के न्यूनतम सैलरी बढ़कर 11001 रुपए की गई।

Haryana Budget 2025-26 Important Highlights

Haryana Budget 2025-26 Official Full PDF

Other Haryana GK Updates

Leave a Comment