Haryana Anganwadi Salary : हरियाणा आंगनवाड़ी में क्या सैलरी मिलती है?

Haryana Anganwadi Salary : Haryana Anganwadi Supervisor Salary : हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा राज्य के हर जिले में कार्य कर रही आँगनवाड़ियों में आंगनवाड़ी वर्कर, आंगनवाड़ी हेल्पर, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती की जाती है। इन पदों पर चयनित महिलाओं का कार्य प्रदेश की महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को बेहतर बनाने के लिए कार्य करना है।

जो भी महिलाएं 10वीं/ 8वीं आंगनवाड़ी वर्कर, आंगनवाड़ी हेल्पर के पदों पर नियुक्त की जाती हैं और वे जिन महिलाओं ने ग्रेजुएशन पास कर रखा है वह आंगनवाड़ी सुपरवाइजर बन सकती हैं। आंगनवाड़ी में भर्ती सिर्फ महिलाओं की ही की जाती है। हरियाणा में साल 2025 में आंगनवाड़ी के विभिन्न पदों पर भर्ती होने वाली है जिसके माध्यम से 7000 से भी अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

जो भी महिलाएं आंगनवाड़ी में नौकरी करने की इच्छुक हैं वे अवश्य ही इन पदों पर मिलने वाली सैलरी के बारे में जानना चाहेंगी। इस पोस्ट में हम Haryana Anganwadi Salary के बारे में जानकारी देंगे जिससे आपको पता लग पायेगा कि किस पोस्ट पर कितनी सैलरी मिलती है।

Haryana Anganwadi Salary

Haryana Anganwadi Salary : हरियाणा आंगनवाड़ी में क्या सैलरी मिलती है?
Haryana Anganwadi Salary

Haryana Anganwadi Salary Overview

विभाग का नामहरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग
भर्ती स्थानहरियाणा के सभी जिले
भर्ती प्रकाररेगुलर भर्ती
आवेदककेवल महिलाएं
पदआंगनवाड़ी वर्कर, आंगनवाड़ी हेल्पर, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर
आयु सीमा 18 से 42 वर्ष
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
शैक्षणिक योग्यता10वीं/ 8वीं/ ग्रेजुएशन
विभाग वेबसाइटhttps://wcdhry.gov.in/

Eligibility

शैक्षणिक योग्यता : आवेदन करने के लिए पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है जो भी उम्मीदवार इस योग्यता को पूरा करता होगा।

पद नामआयु सीमाशैक्षणिक योग्यता
आंगनवाड़ी वर्कर18 से 42 सालकिसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास किया हुआ हो।
आंगनवाड़ी हेल्पर18 से 42 सालकिसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं पास किया हुआ हो।
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर18 से 42 सालकिसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन पास किया हुआ हो।

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तारीख को आधार रखकर की जाएगी।

साल 2025 में इतने पदों के लिए भर्ती होगी –

जिलाआंगनवाड़ी वर्करआंगनवाड़ी हेल्परआंगनवाड़ी सुपरवाइजर
अंबाला12922515
भिवानी119195
चरखी दादरी58105
फरीदाबाद8318311
फतेहाबाद10616901
गुरुग्राम90136
हिसार127248
जींद130265
 झज्जर157213
कैथल7125501
कुरुक्षेत्र6716001
करनाल12423501
मेवात15017022
नारनौल124217
पंचकूला56106
पानीपत52128
पलवल12920532
रोहतक151189
रेवाड़ी123256
सिरसा17525513
सोनीपत255360
यमुनानगर10316420

Salary

पद नामसैलरी/ महीना
आंगनवाड़ी वर्कर (10 वर्ष से अधिक अनुभव)14750 रूपये
आंगनवाड़ी वर्कर (10 वर्ष से कम अनुभव)13250 रूपये
आंगनवाड़ी हेल्पर7900 रूपये
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर20000 से 22000 रूपये

Selection Process

चयन प्रक्रिया में ये चरण शामिल रहेंगे –

  • लिखित परीक्षा (सुपरवाइजर पोस्ट)
  • इंटरव्यू/ मेरिट लिस्ट
  • दस्तावेजों को जाँच
  • चयनित आवेदकों की मेरिट सूचि

Apply Process

हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती के लिए ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले हरियाणा हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Recruitment वाले विकल्प में जाना है।

यहाँ पर आपको जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना है उसका आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है। अब आवेदन फार्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि की जानकारी को दर्ज करने के विकल्प होंगे। यहां पर पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही दर्ज कर देना है।

अब आवेदन फार्म के साथ दस्तावेजों की कॉपी को अटैच कर देना है। इसके बाद आवेदन फॉर्म को दस्तावेजों की कॉपी के साथ अपने जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में जमा करवा देना है।

Haryana Anganwadi Vacancy 2025 Short Notice

Application Form & Notification

Haryana Anganwadi Vacancy 2025 Apply

Haryana Anganwadi Vacancy 2025 Notification

यह भी देखें –

हरियाणा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सैलरी

Haryana GK Updates

हरियाणा केंद्रीय विश्विद्यालय भर्ती

Leave a Comment