HKRN Vacancy 2025 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती

HKRN Vacancy 2025 : हरियाणा के विभिन्न सरकारी विभागों में डीसी रेट पर करवाई जाने वाली भर्ती अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से करवाई जाती है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम को हरियाणा सरकार के द्वारा कच्चे पदों पर कर्मचारियों की भर्ती बिना किसी सिफारिश के करवाने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस निगम के माध्यम से युवाओं की भर्ती मेरिट बेस पर करवाई जाती है। 

हाल ही में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से Staff Nurse, Executive – Patient Services, Executive – Operations Control पदों के लिए भर्ती जारी की गई है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है, जिसके लिए आपको विभाग की वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।

HKRN Vacancy 2025

HKRN Vacancy 2025 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती
HKRN Vacancy 2025

HKRN Vacancy 2025 Overview

विभाग का नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम
जॉब स्थानहरियाणा
पदStaff Nurse, Executive – Patient Services, Executive – Operations Control
कुल पद120
आवेदन की अंतिम तारीख4 दिसंबर 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्कूल वेबसाइटhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/

Eligibility

शैक्षणिक योग्यता : आवेदन करने के लिए पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है, जो भी उम्मीदवार इस योग्यता को पूरा करता होगा। केवल वही आवेदन करने के लिए योग्य पाए जाएंगे।

पद नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
Staff Nurse100 GNM or BSc Nursing
Executive – Patient Services10 Graduate in any discipline.
Executive – Operations Control 10 Graduate in any discipline + Up to one year of experience in healthcare \ service industry \ BPO

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तारीख को आधार रखकर की जाएगी।

Application Fee

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से आई इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

आवेदन शुल्क : 236 रूपये

Salary

विभाग के द्वारा सैलरी पदों के अनुसार प्रदान की जाएगी।

पद नामसैलरी
Staff Nurse23,000 रूपये
Executive – Patient Services19500 रूपये
Executive – Operations Control 19500 रूपये

Selection Process

चयन प्रक्रिया में ये चरण शामिल रहेंगे –

  • मेरिट लिस्ट
  • दस्तावेजों को जाँच
  • चयनित आवेदकों की मेरिट सूचि

Apply Process

एचकेआरएन भर्ती के लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लेना है। इसके बाद जिस पद के लिए आवेदन करना है उसके सामने ऑनलाइन अप्लाई वाले विकल्प पर करना है।

आवेदन फार्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि की जानकारी को दर्ज करने के विकल्प होंगे। यहां पर पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही दर्ज कर देना है। इसके बाद आवेदन फार्म के साथ दस्तावेजों की कॉपी को अटैच करके फॉर्म को सब्मिट कर देना है। 

इसके बाद विभाग के द्वारा आवेदन फार्म की जांच की जाएगी। जिन भी उम्मीदवारों का आवेदन फार्म एवं दस्तावेज, शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पाए जाएंगे, उनकी मेरिट लिस्ट के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Application Form & Notification

HKRN Vacancy 2025 Online Apply

HKRN Vacancy 2025 Notification

Haryana GK Updates

Leave a Comment